Type Here to Get Search Results !

रिविलगंज थाना के सिरिस्या में 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुलशन खातून का चाकू से किया मडर गुलशन खातून की हुई मौत

दिनांक-25.09.24 को  रिविलगंज ERSS - 112 को सूचना प्राप्त हुई कि 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 महिला 1. गुलशन खातून, पे०-मो० बद्रेआलम, सा०- सिरिस्या, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण 2. शायबा खातून, पे०- शौकत अली, साकिन - टेकनिवास, थाना - रिविलगंज, जिला - सारण को

चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया । जिसमे 01 (गुलशन खातून)की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से जख्मी हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया। जिन्हे बेहतर इलाज हेतु PMCH पटना रेफर किया गया
इस संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने व इस घटना में संलिप्त अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । स्थिति सामान्य है