शिवानी कुमारी डेरनी:
छपरा में 3 साल की बच्ची के साथ स्कूल में रेप का मामला सामने आया है। वारदात 10 दिन पहले की है, बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मां उसे अस्पताल ले गई। तब डॉक्टर ने शारीरिक शोषण की बात कही। जिसके बाद ये मामला खुला।
जेडी पब्लिक स्कूल काशी बाजार का मामला है। घटना को लेकर टाउन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने उसकी मां पहुंची। महिला और उसके परिजनों ने पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया। साथ ही एसपी से मिलने की मांग की। इस दौरान मौके पर भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। पीड़ित मासूम की मां के आरोप पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। स्कूल बस के कंडक्टर पर आरोप है। पुलिस ने प्रिंसिपल, कंडक्टर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि बुधवार के देर शाम लड़की की मां और मामा ने फोन करके घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में किसी व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ फिजिकल असॉल्ट किया है। घटना 10 दिन पहले हुई है।