Type Here to Get Search Results !

अवैध वसूली के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी गिरफ्तार, मांझी थाना का मामला

अवैध वसूली के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी गिरफ्तार, मांझी थाना का मामला
छपरा, 20 अक्टूबर 2024: कोपा थाना के साधपुर ग्राम निवासी जनक यादव ने आरोप लगाया कि मांझी थाना के प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक (प्र०पु०अ०नि०) ओमप्रकाश साह और सहायक अवर निरीक्षक (स०अ०नि०) पप्पु कुमार ने नटवर सेमरिया बांध पर उन्हें रोककर मारपीट की और अवैध रूप से पैसे की मांग की। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सारण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा को जांच के निर्देश दिए।

जांच के दौरान पाया गया कि ओमप्रकाश साह और पप्पु कुमार ने पैसे की मांग नहीं पूरी करने पर जनक यादव को केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद जनक यादव ने स्थानीय साइबर कैफे के माध्यम से 27,000 रुपये निकालकर पप्पु कुमार को दिए, जिसके बाद उन्हें और उनके दोस्त को छोड़ा गया।

इस घटना के आधार पर मांझी थाना में कांड संख्या 328/24, दिनांक 20.10.24 के तहत धारा 308(2)/308(3) और 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। स०अ०नि० पप्पु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Top Post Ad

Below Post Ad