Type Here to Get Search Results !

अमनौर थानान्तर्गत लूट का कांड उजागर, चोरी की 03 मोटरसाईकिल और 04 मोबाईल के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार

अमनौर थानान्तर्गत लूट का कांड उजागर, चोरी की 03 मोटरसाईकिल और 04 मोबाईल के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार
अमनौर, सारण - अमनौर थाना क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते आतंक के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। दिनांक 08.11.2024 को गस्ती के दौरान अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम मणिसिरिसिया में दो अपराधकर्मी चोरी के मोबाइल और बाईक बेचने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 04 चोरी के मोबाइल और 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई है।

अमनौर थाना कांड सं0-379/24, दिनांक 08.11.2024 के तहत धारा- 317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा०न्या०सं० के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान शुरू किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अमनौर थाना कांड सं0-361/24, दिनांक 24.10.24, धारा-309(4) भा०न्या०सं० (लूट कांड) में अपनी संलिप्तता और अन्य साथी की सहभागिता स्वीकार की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई स्पलेंडर प्लस और होंडा साइन मोटरसाईकिल भी बरामद की है। इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है, जिनके लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

1. विकास कुमार उर्फ मिशरी, उम्र 23 वर्ष, पिता दिनेश सिंह, मढ़ौरा वैश्य टोला, थाना मढ़ौरा, जिला सारण।


2. सीटू कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता शुभनारायण सिंह, टेहटी, थाना मढ़ौरा, जिला सारण।



बरामद सामानों की सूची:

1. चोरी की मोबाईल: 04


2. चोरी की मोटरसाईकिल: 03
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
1. पु०अ०नि० कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष अमनौर
2. प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह
3. पु०अ०नि० मो० अख्तार खा
4. प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार
5. सिपाही रवि राज रंजन (सि0/943)
6. अन्य पुलिसकर्मी, अमनौर थाना

पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने भी राहत की साँस ली है।

Top Post Ad

Below Post Ad