दुकान में अचानक आग लगने से फूटने लगे पटाखे, सारण के बाजार में मची अफरातफरी
बिहार के सारण जिले के बरेजा बाजार में दीपावली के अवसर पर एक पटाखे की अस्थाई दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना दाउदपुर (मांझी) थाना क्षेत्र के बरेजा बाजार की है, जहां गुरुवार को एक पटाखा दुकान में अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में दुकान में रखे पटाखे एक-एक कर फूटने लगे।
पटाखों के तेज धमाकों से बाजार में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। आस-पास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया और लोग अपनी सुरक्षा के लिए दूर भागने लगे। पटाखों की आवाज सुनते ही भारी भीड़ मौके पर जुट गई। देखते ही देखते दुकान में रखे सभी पटाखे फटकर जल गए, हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।
इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। दीपावली के जश्न में अचानक घटी इस घटना ने कुछ ही देर के लिए बाजार में दहशत का माहौल बना दिया।