गड़खा बीईओ पर लटकी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार, मांगा जवाब
छपरा से खबर आ रही है कि जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने गड़खा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) इन्दु कुमारी से कार्य में कथित लापरवाही और अपने कर्तव्यों का समुचित ढंग से निर्वहन न करने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ ने आरोप लगाया है कि निरीक्षण के दौरान आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे, और जवाब में दिए गए स्पष्टीकरण को भी असंतोषजनक माना गया है।
पत्र में डीईओ ने उल्लेख किया है कि बीईओ इन्दु कुमारी ने 3 अगस्त को जनता दरबार का आयोजन किया, मगर विभागीय निर्देशों के अनुसार संबंधित संचिका और पंजी दस्तावेज निरीक्षण में प्रस्तुत नहीं किए जा सके। समीक्षा के दौरान बीईओ का स्पष्टीकरण विभागीय मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसके चलते बीईओ से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो बीईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत प्रथम दृष्टया लापरवाही और स्वेच्छाचारिता के आरोपों के आधार पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
मुख्य बिंदु:
1. बीईओ पर लापरवाही का आरोप - निरीक्षण के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सवाल।
2. डीईओ का पत्र - बीईओ के जवाब को असंतोषजनक मानते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।
3. अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी - जवाब न देने पर निलंबन और कार्रवाई की अनुशंसा का संकेत।
(संपादक - छपरा न्यूज़)